Browse songs by

mohabbat se dekhaa Kafaa ho gaye hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं

अदाओं में थी सादगी अबसे पहले
हो ओ ओ अदाओं में थी सादगी अबसे पहले
वल्लाह
कहाँ रंग थे ये सुनहरे रुपहले
नज़र मिलते ही
नज़र मिलते ही क्या से क्या हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं

किसी मोड़ से बन के सूरज निकलना
हो ओ ओ किसी मोड़ से बन के सूरज निकलना
तौबा
कहीं धूप में चाँदनी बन के चलना
जिधर देखो जलवा
जिधर देखो जलवा नुमाँ हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं

यहाँ तो लगा दिल पे इक ज़ख़्म गहरा
हो ओ ओ यहाँ तो लगा दिल पे इक ज़ख़्म गहरा
हाय
वहाँ सिर्फ़ उनका ये अंदाज़ ठहरा
ख़ता करके भी
ख़ता करके भी बेख़ता हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image