mohabbat se dekhaa Kafaa ho gaye hai.n
- Movie: Bheegi Raat
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
अदाओं में थी सादगी अबसे पहले
हो ओ ओ अदाओं में थी सादगी अबसे पहले
वल्लाह
कहाँ रंग थे ये सुनहरे रुपहले
नज़र मिलते ही
नज़र मिलते ही क्या से क्या हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
किसी मोड़ से बन के सूरज निकलना
हो ओ ओ किसी मोड़ से बन के सूरज निकलना
तौबा
कहीं धूप में चाँदनी बन के चलना
जिधर देखो जलवा
जिधर देखो जलवा नुमाँ हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
यहाँ तो लगा दिल पे इक ज़ख़्म गहरा
हो ओ ओ यहाँ तो लगा दिल पे इक ज़ख़्म गहरा
हाय
वहाँ सिर्फ़ उनका ये अंदाज़ ठहरा
ख़ता करके भी
ख़ता करके भी बेख़ता हो गये हैं
हसीं आजकल के ख़ुदा हो गये हैं
मोहब्बत से देखा ख़फ़ा हो गये हैं
