Browse songs by

mohabbat ke suhaane din javaanii kii hasii.N raate.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मोहब्बत के सुहाने दिन जवानी की हसीँ रातें
जुदाई में नज़र आती हैं ये सब ख़्वाब की बातें
मोहब्बत के सुहाने ...

ये तन्हाई नहीं थी इस जगह थी प्यार की महफ़िल
तेरे ग़म से गले मिलकर जहाँ अब रो रहा है दिल
यहीं हँस-हँस के होती थीं कभी अपनी मुलाकातें
मोहब्बत के सुहाने ...

मेरे मायूस होंठों पे तेरे ग़म की कहानी है
कहानी ये नहीं ग़म की उल्फ़त की निशानी है
ये आँसू और ये आहें मोहब्बत की सौग़ातें
मोहब्बत के सुहाने ...

न ऐसे दिल तड़पता था ना मैं ऐसे तरसता था
इसी गुलशन में देखो तो कभी सावन बरसता था
इसी वादी में अब होने लगीं अश्क़ों की बरसातें
मोहब्बत के सुहाने ...

पता मैं पूछता फिरता हूँ तेरा इस ज़माने से
हुआ क्या हाल इस दिल का तेरे इक दूर जाने से
जनाज़े बन गई इस दिल के अरमानों की बारातें
मोहब्बत के सुहाने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image