mohabbat ke dhokhe me.n ko_ii na aa_e
- Movie: Badi Bahen
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Ulhas, Suraiyya, Geeta Bali, Rehman
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मोहब्बत के धोखे में कोई न आए
ये एक दिन हँसाए तो सौ दिन रुलाए -२
मोहब्बत के धोखे ...
मुझे जब किसी से ( मोहब्बत नहीं थी ) -२
तो आँखों को रोने की ( आदत नहीं थी ) -२
मोहब्बत ने आँखों से आँसू बहाए
मोहब्बत के धोखे ...
मेरे दिल को देखो जो ( धोखे में आया ) -२
मोहब्बत का एक गीत ( भूले से गाया ) -२
मगर रात-दिन अब करे हाय-हाय
मोहब्बत के धोखे ...