Browse songs by

mohabbat ke dhokhe me.n ko_ii na aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मोहब्बत के धोखे में कोई न आए
ये एक दिन हँसाए तो सौ दिन रुलाए -२
मोहब्बत के धोखे ...

मुझे जब किसी से ( मोहब्बत नहीं थी ) -२
तो आँखों को रोने की ( आदत नहीं थी ) -२
मोहब्बत ने आँखों से आँसू बहाए
मोहब्बत के धोखे ...

मेरे दिल को देखो जो ( धोखे में आया ) -२
मोहब्बत का एक गीत ( भूले से गाया ) -२
मगर रात-दिन अब करे हाय-हाय
मोहब्बत के धोखे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image