mitavaa ... piine vaalo.n ko piine kaa bahaanaa chaahiye
- Movie: Haath Ki Safai
- Singer(s): Kishore Kumar, Hema Malini
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Randhir Kapoor, Ranjeet, Vinod Khanna, Hema Malini, Simi Garewal
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मितवा -३
कौन देवदास
तो तुम्हें क्या लगा चरणदास
देवदास
हूँ
किस हाल में जी रहे हो
क्या कहा पी रहे हो
अरे दर्द की दवा मिली न कहीं और मुझे
आ गया हूँ तेरे अड्डे पे आज हो के दुखी
( तुझे क़सम ) -२ है
जी भर के पिला दे पारो
दिल मेरा तोड़ के चल दी है कहीं चन्द्रमुखी
सब उल्टा हो रहा है
क्या उल्टा क्या सुल्टा क्या देवी क्या कुलटा
सब ग़लत हो रहा है
क्या ग़लत क्या सही अरे क्या दूध क्या दही
कैसी कही
ख़ूब कही ख़ूब
देवदास
हूँ
ज़रा होश में आओ
पारो पारो मेरे आग़ोश में आओ
मैं पारो नहीं चन्द्रमुखी हूँ
लेकिन मैं बड़ा दुखी हूँ
देवदास
हूँ
तूने पी ली है ज़्यादा
क्या कहा आधा
अरे अरे मेरा तो है पूरी पीने का इरादा
क्यूँकि -३
पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
अरे पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
देवदास मितवा गाओ
चन्द्रमुखी के पास आओ
चन्द्रमुखी हो या पारो
कोई फ़र्क़ नहीं है यारों
यारों को तो जीने का बहाना चाहिए
पीने वालों को ...
दो हफ़्ते हमने इस ग़म में पी कि बिछड़ा है दिलदार मेरा
दो हफ़्ते हुए ख़ुशी में पी कि तुझको मिला प्यार तेरा
पीना लेकिन कम ख़ुशी हो या ग़म
अरे पीना लेकिन कम ख़ुशी हो या ग़म
ख़ूब पिएँगे हम ठर्रा हो या rum
अरे पीने का मज़ा कुछ तो आना चाहिए
अरे पीने वालों को ...