Browse songs by

milii havaao.n me.n u.Dane kii vo sazaa yaaro

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज: मिली हवाओं में उड़ने की वो सज़ा यारों
के मैं ज़मीन के रिश्तों से कट गया यारों

ल: वो बे-खयाल मुसाफ़िर मैं रास्ता यारों
कहाँ था बस में मेरे उसको रोकना यारों

ज: मेरे कलम पे ज़माने की गर्द ऐसी थी
के अपने बारे मैं ना कुछ भी लिख सका यारों

ल: तमाम शहर ही जिसकी तलाश में ग़म था
मैं उसके घर का पता किस से पूछता यारों

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image