milatii hai nazar nazaro.n se agar
- Movie: Do Dilon Ki Daastan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र: मिलती है नज़र नज़्रों से अगर शर्माते हो क्यों, क्यों, क्यों
ल: दुनिया का है डर नज़रों से नज़र टकराते हो क्यों, क्यों, क्यों
ल: मिलते ही निगाहें दीवाने, क्यों मचल गया दिल तेरा है
र: बस ये समझो इक भँवरे ने, तुम्हे फूल समझकर घेरा है
ल: हूँ फूल अगर भँवरा बनकर, तरसाते हो क्यों, क्यों, क्यों
ल: जाओ जी हम नहीं दिल देते, हम देखेंगे क्या कर लोगे
र: ये अच्छी तरह हम जान गए, तुम कोई बहाना कर लोगे
ल: फिर बन-ठन के इस लड़की के पास आते हो क्यों, क्यों, क्यों
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Fri Jan 26, 1996 % Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@connectinc.com)