Browse songs by

milate milate ham dono.n yuu.n ho baiThe diivaane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मिलते मिलते हम दोनों यूं हो बैठे दीवाने
इक दूजे के प्यार में खोए दुनिया से बेगाने
अब क्या हो अंजाम हमारा ये तो रब ही जाने
खाई है कसम ऐ हमसफ़र
मर जाएंगे तुम्हें न पा सके हम अगर
ओ खाई है कसम ...

कहने लगी ये ज़िंदगी सपने बहारों के बुन लो
लग कर मेरे सीने से तुम इस दिल का पैगाम सुन लो
होश खोने लगे दिल में तूफ़ां जगे
आज हमसे तो कुछ ना कहो
मंज़िलें प्यार की दे रही हैं सदा
बस यूं ही साथ चलते रहो
अब क्या हो अंजाम ...

नाज़ुक है दिल काँच सा पत्थर के जैसी हैं रस्में
तुम साथ हो जब तक सनम रस्में हैं सब अपने बस में
इक हो जाएंगे रस्मों को तोड़कर
इस जहां से डरेंगे ना हम
प्यार के वास्ते जान जाए मगर बेवफ़ाई करेंगे ना हम
अब क्या हो अंजाम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image