milaa le haath le ban gaii baat
- Movie: Chhabili
- Singer(s): Nutan, Sudha Malhotra
- Music Director: Snehal Bhatkar
- Lyricist: S Ratan
- Actors/Actresses: Nutan, Tanuja, Kaisi Mirza
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मिला ले हाथ ले बन गैइ बात
जी अब तो रस्ता साफ़ है
मिला फिर हाथ ये कह दें साथ
कि अब तो सब कुछ माफ़ है
हो ल-ल-ल-ल ल-ल-ल-ल ला ल ला
हसीनों को खबर ही नहीं
कि उन का छुपना मुश्किल है
जो दामन फेर चलते रहे
तो हम से किसी का क्यों दिल है
यहाँ सब चोर हैं दिल के
ये सब के सब ही शामिल हैं
तू चुप रहना, न कुछ कहना
तो बस फिर रस्ता साफ़ है
मिला फिर हाथ ये ...
अ-हा-ह-हा-ह
हो ल-ल-ल-ल ल-ल-ल-ल ला ल ला
तुझे क्या तुझ को अपना दिल
कहीं न कहीं गँवाना है
मगर ये भूल मत कि हमें
भी अपना दिल बहलाना है
इरादा छोड़िये जी आप का
वहीं आना जाना है
रहेंगे चुप, न कहेंगे कुछ
अब कह दे सब कुछ माफ़ है
मिला फिर हाथ ये कह दिया साथ
कि अब तो सब कुछ माफ़ है ...
मिला ले हाथ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: V S Rawat, 2004-01-20
