milaa hai kisii kaa jhumakaa
- Movie: Parakh
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Motilal, Sadhana, Vasant Choudhry
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मिला है किसी का झुमका ठंडे-ठंडे हरे-हरे नीम तले
ओ सच्चे मोती वाला झुमका ठंडे-ठंडे हरे-हरे नीम तले
सुनो क्या कहता है झुमका ठंडे-ठंडे हरे-हरे नीम तले
मिला है किसी का ...
प्यार का हिंडोला यहाँ झूल गए नैना
सपने जो देखे मुझे भूल गए नैना -२
हाय रे बेचारा झुमका
ठंडे-ठंडे हरे-हरे ...
जीवन भर का नाता परदेसिया से जोड़ा
आप गई पिया संग मुझे यहाँ छोड़ा -२
पड़ा है अकेला झुमका
ठंडे-ठंडे हरे-हरे ...
हाय रे ये प्रीत की है रीत जाने कैसी
तन-मन हार जाने में है जीत जाने कैसी -२
जाने ने बेचारा झुमका
ठंडे-ठंडे हरे-हरे ...
Comments/Credits:
% Comments: Story written by Salil Chaudhary
