milaa dil mil ke TuuTaa
- Movie: Fareb
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Lalita Pawar, Tiwari, Amar, Shakuntala, Hameeda Bano
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मिला दिल, मिल के टूटा जा रहा है
नसीबा बन के फूटा जा रहा है
दवा-ए-दर्द-ए-दिल मिलनी थी जिससे
वही अब हम से रूठा जा रहा है
अँधेरा हर तरफ़, तूफ़ान भारी
और उनका हाथ छूटा जा रहा है
दुहाई अह्ल-ए-मंज़िल की, दुहाई
मुसाफ़िर कोई लुटा जा रहा है
Comments/Credits:
% Date: 12 Jan 2003 % Credits: U V Ravindra % Comments: Anilda Series.
