mil mil ke bichha.D gaye nain
- Movie: Aaraam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dev Anand, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मिल मिल के बिछड़ गये नैन -२
गया सुख चैन जुदाई आ गई
हाय जुदाई आ गई
मिल मिल के बिछड़ गये नैन
( सजन से मधुर मिलन की रात
हुई एक सपने जैसी बात ) -२
करे अब रो रो के बेचैन
गया सुख चैन जुदाई आ गई
हाय जुदाई आ गई
मिल मिल के ...
( क़िस्मत ने हमारा प्यार लिखा था
जीवन में दिन चार ) -२
छा गई ग़म की काली रैन -२
गया सुख चैन जुदाई आ गई
हाय जुदाई आ गई
मिल मिल के ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Comments:LATAnjali % Date:3 March,2001
