mil ke rahe.nge mahalo.n kaa dulhaa
- Movie: Qasam Dhandhe Ki
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Vijay
- Lyricist: Khalid
- Actors/Actresses: Hemant Birje, Shriprada, Sumeer Saigal, Vijeyata Pandit, Seema Vaz
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मिल के रहेंगे महलों का दुल्हा झोपड़ पट्टी की दुल्हन
ताक़त के नशे में चूर हैं ये दौलत वाले पाजी
मगर जब मियां बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी
जळी से फ़ैसला करो वर्ना हम अपना हक़ छीन लेंगे मिल के
फ़क़त दौलत के होने से बड़ा कोई नहीं बनता
बड़ा वह है शराफ़त का हो जिसके हाथ में सिक्का
अगर तुम दहेज मांगोगे तो सीधे जेल जाओगे
हमारी बात न मानोगे तो जूता लात खाओगे
अब न सहेंगे ज़ुल्म तुम्हारे ओ गरीबों के दुश्मन
सर पे क़फ़न बांध कर देखो आई गरीबों की टोली
वापस हम जाएंगे नहीं चाहे खानी पड़े हमको गोली
हमें कमज़ोर मत समझो हम अंगारों से खेलेंगे
तुम्हारी जान ले लेंगे या अपनी जान दे देंगे
जो आहें हम गरीबों के तड़पते दिल से निकलेंगी
तुम्हारे महल चौबारे जलाकर राख कर देंगी
हम सच कहेंगे जान हमारी ले ले चाहे ये रावण
मिलके रहेंगे ...