Browse songs by

mil kar judaa hue to na soyaa kare.nge ham

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मिल कर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम

आँसू छलक-छलक के सताएंगे रात भर
मोती पलक-पलक में पिरोया करेंगे हम

जब दूरियों की याद दिलों को जलाएगी
जिस्मों को चाँदनी में भिगोया करेंगे हम

ग़र दे गया दग़ा तूफ़ान भी 'क़तील'
साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Nov  5, 1995
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image