Browse songs by

mil jaa re jaan\-e\-jaanaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मिल जा रे जान-ए-जानाँ -२
मिल जा मिल जा
मिल जा रे जान-ए-जानाँ
मिल जा मिल जा

आँखों का नूर तू है, दिल का करार तू है -२
अपना तुझे बना लूँ, मेरी ये आरज़ू है
आ मेरी ज़िंदगी की
आ मेरी ज़िंदगी की राहों को जगमगा दे
वल्लाह कदम-कदम पर तेरी ही जुस्तजू है
( मिल जा मिल जा
मिल जा रे जान-ए-जानाँ ) -२


जी चाहता है तुझ पर सदक़े बहार कर दूँ -२
तेरी ख़ुशी पे अपनी दुनिया निसार कर दूँ
वो प्यार की घड़ी जो
वो प्यार की घड़ी जो तेरे हुज़ूर गुज़रे
उसको कसम ख़ुदा को मैं यादगार कर दूँ
( मिल जा मिल जा
मिल जा रे जान-ए-जानाँ ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image