mil ga_ii vah mujhe mil ga_ii
- Movie: Jeewan Ek Sangharsh
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Amit Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Anupam Kher, Rakhi, Paresh Rawal, Madhuri Dixit, Moon Moon Sen
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मिल गई वह मुझे मिल गई
अप्सरा गुलबदन चुलबुली रसभरी
मौसमी गुलनशीं चाँद सी हसीं
जिसका नहीं है जवाब कहीं
मिल गया वह मुझे मिल गया
मनचला अजनबी सजीला नौजवां
प्यार का देवता वो मेरा मेहरबां
मैं ज़मीं वो मेरा आसमां
उसके सिवा मुझे चैन कहां
मिल गई ...
ज़ुल्फ़ें हैं कि महके अंधेरे
बाहें हैं कि खुश्बू के घेरे
हमें जब तुम मिले फूल बदन खिले
दिल की कली भी खिल गई
मिल गई वह मुझे मिल गई ...
साँसों में दबी दबी हलचल है
आँखों में सुलगता सा बादल है
तेरा कोई दोष नहीं तुझे कोई होश नहीं
प्यार में मेरा दिल गया
मिल गई वह मुझे मिल गई ...