Browse songs by

mil ga_e dil ab to khul ke mil zaraa ... na jiinaa yah kaam hai mushkil zaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मिल गए दिल अब तो खुल के मिल ज़रा
न जीना यह काम है मुश्किल ज़रा
जान ले ले दे दे वापस दिल ज़रा
न जीना यह काम है ...

हाथ मेरा छोड़ सइयां शर्म से मैं मर चली
तू है कोई टेढ़ा काँटा मैं बड़ी नाज़ुक कली
ऐ कली अब फूल बन के खिल ज़रा
न जीना यह काम है ...

लौट जाऊं या मैं बरसूं बन के सावन की झड़ी
क्या करूं जाऊं कहां मैं रास्ते में हूँ खड़ी
बढ़ के छू ले अपनी तू मंज़िल ज़रा
न जीना यह काम है ...

एक बस तेरी तमन्ना दिल के हर अरमान में
आ ज़रा ले जाएं कश्ती प्यार के तूफ़ान में
छोड़ तूफ़ां को दिखा साहिल ज़रा
न जीना यह काम है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image