mhaare hiva.Daa me.n naache mor tak thaiyaa
- Movie: Hum Saath Saath Hain/ We Stand United
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu, Hariharan, Alka Yagnik, Udit Narayan, Anuradha Paudwal
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Raj Kiran
- Actors/Actresses: Tabu, Saif Ali Khan, Karisma Kapoor, Salman Khan, Sonali Bendre, Mohnish Behl
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
म्हारे हिवड़ा में
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर तक थैया थैया
भंवरे ने मचाया शोर खिली दिल की कलियां
बदला मौसम बदले नज़ारे या बदला है नजरिया
म्हारे हिवड़ा में ...
तू नई नवेली दुल्हन है तेरा रूप प्यार का दर्पन है ओ
तेरे मेंहदी से तेरे गजरे से महका महका मेरा जीवन है
मेरे सवालों का जवाब बन के तू आई सजनिया
ओ म्हारे हिवड़ा में ...
ऐसी बंधी प्यार की डोर हुई मैं बांवरिया
बदला मौसम बदले ...
ये प्यार का सावन आया है संग प्रीत का मौसम लाया है ओ
जो दिल में छुपा के रखा था वो राज़ लबों पर आया है
दिल में बसा के अपना बना के ले चलो प्रेम नगरिया
म्हारे हिवड़ा में ...
चाहे ले जाओ जिस ओर संग चलूंगी सैयां
बदला मौसम बदले ...
ये चाँद सितारों की बारात लाई है घड़ी सुहानी
क्या बात है मेरे साथ है मेरे सपनों की रानी
बरसों सताया तूने चैन चुराया मैं आज न छोड़ूं बइयां
हां हां ओ हो हूं हूं