Browse songs by

merii zindagii ne mujhape ehasaan kyaa kiyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी ज़िन्दगी ने मुझ पे एहसान क्या किया है
जीने दे ना मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने ...

जो मिला खो गया क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है प्यास ही प्यास है
मेरा दिल ही जाने मैने क्या-क्या ज़हर पिया है
जीने दे न मरने ...

जल के हम फिर बुझे बुझे के हम फिर जले
ज़िन्दगी ख़ूब है ये तेरे फ़ैसले
मर-मर उम्र सारी यहाँ कौन जिया है
जीने दे न मरने ...

प्यार में की वफ़ा तो मिली क्या सज़ा
दोस्ती यार की दे गई क्या दग़ा
क्या बोलते किसी के होंठों को सी लिया है
जीने दे न मरने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image