merii zindagii ne mujhape ehasaan kyaa kiyaa hai
- Movie: Do Aur Do Panch
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Hema Malini, Parveen Babi
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरी ज़िन्दगी ने मुझ पे एहसान क्या किया है
जीने दे ना मरने दे मुझे ऐसा ग़म दिया है
मेरी ज़िन्दगी ने ...
जो मिला खो गया क्या मेरे पास है
दर्द ही दर्द है प्यास ही प्यास है
मेरा दिल ही जाने मैने क्या-क्या ज़हर पिया है
जीने दे न मरने ...
जल के हम फिर बुझे बुझे के हम फिर जले
ज़िन्दगी ख़ूब है ये तेरे फ़ैसले
मर-मर उम्र सारी यहाँ कौन जिया है
जीने दे न मरने ...
प्यार में की वफ़ा तो मिली क्या सज़ा
दोस्ती यार की दे गई क्या दग़ा
क्या बोलते किसी के होंठों को सी लिया है
जीने दे न मरने ...
