merii zindagii me.n aa_e ho aur aise aa_e ho tum
- Movie: Armaan
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Randhir Kapoor, Amitabh Bachchan, Preity Zinta, Gracy Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : ( मेरी ज़िन्दगी में आए हो और ऐसे आए हो तुम
जो घुल गया है साँसों में वो गीत लाए हो तुम ) -२
ओ ( तुम ही कहो ) -२ दिल जो ऐसे गाए
कोई क्यों न गुनगुनाए
मेरी ज़िन्दगी में आए हो ... लाए हो तुम
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो -२
तुमको पा के हँस के गा के
निखरी हैं सँवरी है ज़िन्दगी
उजली सुबहें रंगीं शामें
आ गई एक नई दिलकशी
हो ( मान भी लो ) -२
रात जो है कहती ये फ़िज़ा जो समझाए
मेरी ज़िन्दगी में
सो : ओ हो हो हो हो हो हो हो हो
मेरी ज़िन्दगी में आए हो ... लाए हो तुम
तुमसे पहले देखे कब थे
मैने ये ख़्वाबों के कारवाँ
तुम जो आए तुम हो लाए
अनकही अनसुनी दास्ताँ
ओ ( सुनो ज़रा ) -२
मेरा दिल भी हाय वो कहानी दोहराए
मेरी ज़िन्दगी में
मेरी ज़िन्दगी में आए हो और ऐसे आए हो तुम
सु : जो घुल गया है साँसों में वो गीत लाए हो तुम
हो ( तुम ही कहो ) -२ दिल जो ऐसे गाए
कोई क्यों न गुनगुनाए
दो : मेरी ज़िन्दगी में आए हो और ऐसे आए हो तुम
सु : जो घुल गया है साँसों में
दो :वो गीत लाए हो तुम
ओ हो हो हो हो हो हो हो हो -२
Comments/Credits:
% Producer: Amit Enterprises, Dinesh Gandhi, Director: Honey Irani % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: Royal SHFC 1/3362 Stereo, Rs 50/-, CD: SFCD 1/735 CLUB, Cost: Rs 99/- % website: www.armaanthefilm.com
