merii viiNaa tum bin roye sajanaa
- Movie: Dekh Kabira Roya
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Anita Guha, Ameeta, Anoop Kumar, Shubha Khote, Daljeet
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरी वीना तुम बिन रोये सजना सजना सजना
मेरी वीना तुम बिन रोये
साँवरिया तुम जहाँ बसे हो मैं वो गाँव न जानूँ
बीतेगी कब बिरहा की ये पापन शाम न जानूँ
हाये मधुर मिलन कब होये
सजना सजना सजना, मेरी वीना तुम बिन रोये
तुझ बिन मेरे गीत अधूरे होंठों पे शरमाएं
साज़ उठाऊँ तार ना बाजें तड़प तड़प रह जाएं
मेरी पीर ना जाने कोये
सजना सजना सजना, मेरी वीना तुम बिन रोये
हाये रोये, हाये रोये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: Nov 13, 2002 % Comments: LATAnjali series. % generated using giitaayan
