Browse songs by

merii viiNaa tum bin roye sajanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी वीना तुम बिन रोये सजना सजना सजना
मेरी वीना तुम बिन रोये

साँवरिया तुम जहाँ बसे हो मैं वो गाँव न जानूँ
बीतेगी कब बिरहा की ये पापन शाम न जानूँ
हाये मधुर मिलन कब होये
सजना सजना सजना, मेरी वीना तुम बिन रोये

तुझ बिन मेरे गीत अधूरे होंठों पे शरमाएं
साज़ उठाऊँ तार ना बाजें तड़प तड़प रह जाएं
मेरी पीर ना जाने कोये
सजना सजना सजना, मेरी वीना तुम बिन रोये

हाये रोये, हाये रोये ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nimish Pachapurkar
% Date: Nov 13, 2002
% Comments: LATAnjali series.
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image