Browse songs by

merii tasviir mai.n ra.ng kisii aur kaa to nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी तस्वीर मैं रंग किसी और का तो नहीं
घेर लें मुझको सब आँखें मैं तमाशा तो नहीं

ज़िन्दगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूं
शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं

रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं

सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
ज़हन की तह में ''मुज़फ़्फ़र'' कोई दरिया तो नहीं

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image