merii sun le araj banavaarii
- Movie: Aankhen
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sujit Kumar, Kumkum, Mala Sinha, Mehmood
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरी सुन ले अरज बनवारी
तेरे द्वार खड़ी दुखियारी
आर न सूझे पार न सूझे
अब कोई दूजा द्वार न सूझे
कौन ठिकाने जाऊँ प्रभु मैं
छोड़ के शरण तिहारी -२
तेरे द्वार खड़ी ...
छिन गया मेरी आँख का मोती
खो गई इन नैनन की ज्योति
तेरे जगत में भटक रही हूँ
मैं ममता की मारी
तेरे द्वार खड़ी ...