merii nii.ndo.n me.n tum, mere Kvaabo.n me.n tum
- Movie: Naya Andaaz
- Singer(s): Kishore Kumar, Shamshad Begum
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि: (मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम ) - २
श: (मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन ) - २
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
श: (मेरी दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां ) - २
कि: (मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्हीसे है आबाद मेरा जहाँ ) - २
श: तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है
कि: मेरी नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
श: मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
Comments/Credits:
% Credits: Mahesh Chaubal (chaubal@umbc.edu) % Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
