merii nii.nd churaane vaalii ... dekho paka.Dii ga_ii hasiinaa
- Movie: Tu Chor Main Sipaahi
- Singer(s): Kumar Sanu, Chorus, Alka Yagnik
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Tabu, Akshay Kumar, Anupam, Saif Ali Khan, Deven, Amrish Puri, Pratibha Sinha
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तक धिन्ना
तक धिन्ना तक धिन्ना हाय मुश्किल है जीना
मेरी नींद चुराने वाली ओ मेरा चैन चुराने वाली
देखो पकड़ी गई हसीना
ता थैया ता थैया मैं मर गई हाय दइया
मेरी नींद चुराने वाला ओ मेरा चैन चुराने वाला
देखो पकड़ा गई सिपहिया
ता थैया ...
ये रूपनगर के प्रेमी हैं ये प्रेम गली में रहते हैं
ये इनकी प्रेम कहानी है इक राजा है इक रानी है
ये चूड़ियां जो छनका रही है किस बात पे तू इतरा रही है
पिंजरे में पंछी घबरा रहा है इसका मज़ा मुझको आ रहा है
सपनों में आने वाला मुझे रात जगाने वाला
देखो पकड़ा गई सिपहिया
ता थैया ...
इक तेरी बिंदिया इक तेरा काजल दोनों ने कर डाला मुझको पागल
जोबन का ये पहला साल मेरा तूने किया है क्या हाल मेरा
मेरा रंग चुराने वाला मेरा रूप उड़ाने वाला
देखो पकड़ा गई सिपहिया
ता थैया ...
ये चोरी चोरी मिलते हैं ख्वाबों में फूल खिलते हैं
इक चंदा संग चकोरी है इक छोरा है इक छोरी है