Browse songs by

merii nathanii maha.Ngii vaalii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी नथनी -४
मेरी नथनी महँगी वाली है
ऐसी बन्दूक दुनाली है

मेरी नथनी महँगी वाली है
को : हा हा
ऐसी बन्दूक दुनाली है
को : हा हा
जो दिल को छलनी कर जाए
कोई आह भरे कोई मर जाए
तू सम्भल के अपना हाथ बढ़ा हाथ बढ़ा बचना
कहीं police caseना बन जाए -२
को : कहीं police caseना बन जाए -२

घर से निकली पानी भरने
दीवानों ने मुझे देख लिया
घर से निकली पानी भरने हाय
दीवानों ने मुझे देख लिया
मैं पटक के गगरी जब भागी
मेरा रस्ता सबने रोक लिया
अब पनघट आना जल जाए जल जाए रामा
कहीं police caseना बन जाए -२
को : कहीं police caseना बन जाए -२

( एक रात कोई छुप कर आया
झट सारा मोहल्ला जाग गया ) -२
जब उसने छुआ मैं सिहर गई
वो खिड़की ताक के भाग गया
वो छुवन आज तक तड़पाए तड़पाए हाय
कहीं police caseना बन जाए -२
को : कहीं police caseना बन जाए -२

सज-धज कर मेले में आई
जिसने देखा सर घूम गया
सज-धज कर मेले में आई हाय
जिसने देखा सर घूम गया
जब सर से चुनरिया सरक गई
लगा साँप सभी को सूँघ गया
मेरा हुस्न क़यामत बरसाए बरसाए हाय
कहीं police caseना बन जाए -२
को : कहीं police caseना बन जाए -२

मेरी नथनी महँगी वाली है
को : हो हा
ऐसी बन्दूक दुनाली है
को : हो हा
जो दिल को छलनी कर जाए
कोई आह भरे कोई मर जाए
तू सम्भल के अपना हाथ बढ़ा हाथ बढ़ा बचना
को : कहीं police caseना बन जाए -४

Comments/Credits:

			 % Producer: Karma Network Ltd, Director: Tigmanshu Dhulia
% Audio: Times Music www. timesmusic.com times.music@timesgroup.com
% Cassette: TCIFI 004 E, Cost: Rs 50/-, CD: 
% Site: indiatimes.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image