merii mohabbat paak mohabbat
- Movie: April Fool
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Sajjan, Saira Bano, Jayant, Biswajeet
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरी मोहब्बत पाक मोहब्बत और जहाँ की ख़ाक़ मोहब्बत
कहीं तुम्हें प्यार न हो जाए -२
ओ बच-बच के चलना हुज़ूर
मेरी मोहब्बत ...
पूरब-पश्चिम उत्तर-दक्षिन मेरे प्यार की सीमा
मेरा प्यार है इतना ऊँचा जैसे राम-रहीमा -२
मेरी मोहब्बत ...
तुमको पाकर स्वर्ग से सुन्दर मंज़िल मैने पा ली
तेरे प्यार में मर जाने की क़सम है मैने खा ली -२
मेरी मोहब्बत ...