merii laaj raakho giradhaarii
- Movie: Bhabhi ki Chudiyan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Narendra Sharma
- Actors/Actresses: Dharmendra, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरी लाज राखो गिरधारी
मैं लाख जतन कर हारी रे
मेरी लाज राखो ...
बहुत सहा अब सहा न जाए
और किसी से कहा न जाए
चरणों में दो अश्रु चढ़ाने
आई शरण तिहारी
मेरी लाज राखो ...
सूनी कोख कलंक बन गई
मधुर दृष्टि क्यों डंक बन गई
क्यों माँ का मन दिया मुझे
दी आँचल में चिंगारी
मेरी लाज राखो ...
चिरंजीव हो नन्हा कन्हैया
रहे शीश पर सुख की छैंया
मैं न रहूँ पर रहे खेलता
घर आँगन बनवारी
मेरी लाज राखो ...