Browse songs by

merii laaj raakho giradhaarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी लाज राखो गिरधारी
मैं लाख जतन कर हारी रे
मेरी लाज राखो ...

बहुत सहा अब सहा न जाए
और किसी से कहा न जाए
चरणों में दो अश्रु चढ़ाने
आई शरण तिहारी
मेरी लाज राखो ...

सूनी कोख कलंक बन गई
मधुर दृष्टि क्यों डंक बन गई
क्यों माँ का मन दिया मुझे
दी आँचल में चिंगारी
मेरी लाज राखो ...

चिरंजीव हो नन्हा कन्हैया
रहे शीश पर सुख की छैंया
मैं न रहूँ पर रहे खेलता
घर आँगन बनवारी
मेरी लाज राखो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image