Browse songs by

merii jaa.N o merii jaa.N achchhaa nahii.n itanaa sitam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( मेरी जाँ ओ मेरी जाँ
अच्छा नहीं इतना सितम ) -२
मुझे ना छेड़ सनम -२
हाय मुझे ना छेड़ सनम
मर गई मैं तेरी क़सम

मेरी जाँ
ओ मेरी जाँ
मेरी जाँ ओ मेरी जाँ
अच्छा नहीं इतना सितम

( मेरी आँखें नहीं
मस्ती के ये मैख़ाने हैं
इनमें छलके हुये
कुछ प्यार के पैमाने हैं ) -२
( होश का नाम न ले
देख इल्ज़ाम न ले ) -२
आ मेरी आँखों से पी
हाथ में जाम न ले
आज जी भर के मुहब्बत में
बहकने दे क़दम

मेरी जाँ
ओ मेरी जाँ
न न न ओ मेरी जाँ
अच्छा नहीं इतना सितम

( बेख़ुदी ने तुझे
मस्ताना बना डाला है
मुझको भी प्यार ने
दीवाना बना डाला है ) -२
( तू है मदहोश उधर
मैं हूँ बेताब इधर ) -२
न मुझे अपना पता
न तुझे अपनी ख़बर
ज़िन्दगी भर ये मुहब्बत का नशा
होगा न कम

मेरी जाँ
ओ मेरी जाँ
न न न ओ मेरी जाँ
अच्छा नहीं इतना सितम
मुझे ना छेड़ सनम -२
हाय मुझे ना छेड़ सनम
मर गई मैं तेरी क़सम
मेरी जाँ ओ मेरी जाँ
अच्छा नहीं इतना सितम
मेरी जाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image