merii jaa.N merii jaa.N pyaar kisii se ho hii gayaa hai
- Movie: Yahudi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरी जाँ मेरी जाँ प्यार किसीसे हो ही गया है, हम क्या करें -२
हम क्या करें, और कोई क्या करे, दिल जो दिया है कोई क्या करे
(भोली थी मैं, हाय क्या थी खबर
लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र) -२
न होते मुक़ाबिल न दिल हारते हम
ये अपनी ख़ता है, ग़िला क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ...
(जिनकी निगाहों ने घायल किया
लेंगे उन्हीं से दिल की दवा) -२
न हम मुस्कुराते न वो पास आते
उसकी मिली है हमको सज़ा, क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Thu Aug 10, 1995 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
