Browse songs by

merii hasarato.n kii duniyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : मेरी हसरतों की दुनिया
तू मिले कहीं जो मुझको
सीने से लगा लूँ तुझको
मेरी हसरतों की ...

प्यार मेरा इश्क़ मेरा कोई मिट जाने की शै नहीं है
तू मिलेगी मेरे दिल को आज भी तो ये पूरा यक़ीं है
( तू जहाँ है ) -२ प्यार मेरे
तू जहाँ है प्यार मेरे मेरे ख़्वाबों की मंज़िल वहीं है
मेरी हसरतों की ...

कृ : ओ ओ मेरे दिलबर ज़िन्दगी भर नाम तेरा रहेगा ज़ुबाँ पर
सर झुकेगा उस जगह पर पाँव तेरे पड़ेंगे जहाँ पर
र : ( पूरे होंगे ) -२ सारे वादे
पूरे हों सनम सारे वादे जो-जो आपस में हमने किए हैं
मेरी हसरतों की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image