merii galiyo.n se logo.n kii yaarii ba.Dh ga_ii
- Movie: Dharmatma
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Premnath, Rekha, Hema Malini, Feroz Khan
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

म:
तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी आरज़ू
दैर-ओ-हरम को भूल गये हम जबसे देखीं तेरी गलियाँ
को: रेशमा
ल: मेरी गलियों से लोगों की यारी बढ़ गई
सबकी नज़रों में मेरी जवानी चढ़ गई
कोई कहे दिल ले जा, कोई कहे दिल दे जा
तुझमें अगर हिम्मत है मुझे तू ले जा, ले जा, ले जा
ले जा, ले जा, ले जा
म: होय क़ुर्बाँ
ल: मुझे पा सकेगा वोही मेरा दिल जिसपे हो मेहरबाँ
मुझे पाना नहीं है आसान, पहले रख ले हथेली पे जान
इतने मेरे दीवाने तेरा काँप न जाये कलेजा
तुझमें अगर हिम्मत है मुझे तू ले जा, ले जा, ले जा
... दिल लगाने का तब नाम ले
तू अगर जवाँ मर्द है हाथ आ के मेरा थाम ले
होंठों ने एक दावत दी पैग़ाम नज़र ने भेजा
तुझमें अगर हिम्मत है मुझे तू ले जा, ले जा, ले जा
