merii du_aa_o.n kaa yaa rab ab asar dikhaa denaa
- Movie: Humayun
- Singer(s): Shamshad Begum
- Music Director: Ghulam Haider
- Lyricist: Shams Lakhnavi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nargis, Veena, Chandramohan
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( मेरी दुआओं का
मेरी दुआओं का या रब अब असर दिखा देना ) -२
है है तेरे हाथ में मुर्दों को भी जिला देना -२
मेरी दुआओं का या रब अब असर दिखा देना
तेरे लिये कोई मुश्क़िल नहीं है मुश्क़िल भी -२
बुझते हुये चिराग़ को -२
क़ुदरत से तुम ऊँची जला देना
मेरी दुआओं का या रब अब असर दिखा देना
क़ज़ा जो आ के
क़ज़ा जो आ के पता पूछे मरने वाले का तो
उसे कह देना मेरा पता बता देना
मेरी दुआओं का या रब अब असर दिखा देना
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/