merii dilabar hasiinaa
- Movie: The Loves Of Runa Laila (Non-Film)
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Madhuri Joglekar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे हे हे हे
मेरी दिलबर हसीना
लाखों हज़ारों में हो तुम नगीना
मुहब्बत की तस्वीर तेरी जवानी
बड़ी ख़ूबसूरत है ये ज़िंदगानी
बदन चाँद जैसा नशीली नज़र
यूँही बिन पिये हो गये बे-ख़बर
मुलाक़ात होते ही हम खो गये
खो कर सनम हम तेरे हो गये
किसी चाँद की चाँदनी बनके तुम
खिला दो मुहब्बत का ऐसा चमन
शराबी शराबी समा हो गया
निगाहों में तेरी कोई खो गया
मचलती जवानी ने मुझसे कहा
अभी रात बाकी है ठहरो ज़रा
गुलाबी गुलाबी जवाँ रात है
ज़रा पास आओ तो क्या बात है