Browse songs by

merii chhoTii sii bahan dekho gahane pahan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


गी : मेरी छोटी सी बहन देखो गहने पहन
ससुराल चली रे बन ठन के
हाथों में गजरा अखियों में कजरा
नखरे तो देखो दुल्हन के
मेरी छोटी सी बहन ...

ल : मेरा भैया है दीवाना इसकी बातों में न आना
झूठी बतियाँ बनाए बन बन के
पगला हैं मन से ये घड़ी घड़ी सनके
इसके पुरजे हैं ढीले बचपन से
मेरी छोटी सी बहन ...

गी : ससुराल गई तो दीदी हम को भी भूल जाओगी
वहाँ जीजा की मिठाई खा खा कुप्पे सी फूल जाओगी
मोटी मोटी बहू बन फिर बड़े बड़े रोब दिखाओगी
न खिलाओगी जो खाना पेट भरुंँगा
चोरी चोरी तेरी बातें सुन के
मेरी छोटी सी बहन ...

ल : भोली देख के मुझे बोली बोलते क्यों अकड़ अकड़ के
बच न पाओगे रे बच्चू हम से यूँ झगड़ झगड़ के
हम जानते हैं तुम्हें तुम गोल गोल ढोल हो रबड़ के
ज़रा आने दे भाभी को सीधा करेगी कान पकड़ के
हाँ तेरे चूहे जैसे कान पकड़ के
पाँव पकड़ोगे तुम नाक रगड़ोगे तुम
मेरी छोटी सी बहन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image