merii chaahat rahegii hameshaa javaa.N
- Movie: Mehmaan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Rekha, Manmohan Krishan, Abhi Bhattacharya, Anwar Husain, Biswajeet
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरी चाहत रहेगी हमेशा जवाँ
जिस्म ढलने से जज़्बात ढलते नहीं
मौत आने से भी प्यार मरता नहीं
दम निकलने से अरमाँ निकलते नहीं
मेरी चाहत रहेगी ...
( लाख तूफ़ान हों हम ना घबराएँगे
तू न आएगी मिलने तो हम आएँगे ) -२
( जान पर खेलने से झिझकते हैं जो
वो मुहब्बत की राहों पे चलते नहीं ) -२
मेरी चाहत रहेगी ...
तू मिले ना मिले पर सलामत रहे
दूर ही की सही तुझसे निस्बत रहे
ज़िन्दगी भर तेरी मुझको हसरत रहे
हसरतों के बिना ख़्वाब पलते नहीं
मेरी चाहत रहेगी ...
