merii bi.ndiyaa terii ni.ndiyaa na u.Daa de to kahanaa
- Movie: Lamhe
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shiv-Hari
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Anil Kapoor, Sridevi, Anupam Kher
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरी बिंदिया तेरी निंदिया न उड़ा दे तो कहना
मेरा काजल तुझको पागल न बना दे तो कहना
ओह ओ मेरी बिंदिया ...
खनकेंगे खनखन जब मेरे कंगना
धड़केगा धकधक दिल तेरा सजना
मेरे झुमके तुमको तुमसे न चुरा लें तो कहना
ओह ओ मेरी बिंदिया ...
मैं पूरे सोलह सिंगार कर लूं
दर्पण से बातें दो चार कर लूं
मेरा गजरा तुमको भंवरा न बना दे तो कहना
ओह ओ मेरी बिंदिया ...
तेरी पसन्द अब मेरी पसन्द है
ये जान तेरी मुट्ठी में बन्द है
तू जो बोले मैं वह कर के न दिखा दूं तो कहना
मेरी बिंदिया ...
मेरे नयना मेरे कंगना
मेरी चुनरी ओ मेरी चोली
मेरा जोबन मेरा दर्पण
मेरी बिंदिया ...
