Browse songs by

merii aa.Nkho.n me.n tum ho mere sapano.n me.n tum ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरी आँखों में तुम हो मेरे सपनों में तुम हो
मेरी धड़कन में तुम हो मेरी साँसों में तुम हो
अब ये हालात हैं दोनों अब साथ हैं
दिल में जज़्बात हैं हाथों में हाथ हैं
हम दोनों का ये प्यार है कितना प्यारा
मेरी आँखों में तुम ...

तुम अगर हो हसीं है ज़िंदगी
तुम नहीं तो कुछ नहीं है ज़िंदगी
तुम से ही राहों में पाई है मैने हर खुशी
तुम ये जान लो तुम ये मान लो
तुम हो मेरी मंज़िल तुम ही रास्ता
मेरी आँखों में तुम ...

मेरी हर साँस का संगीत हो
तुम कोई खुश्बू कोई रंग हो
तुमको जो देखे वो क्यूं न दंग हो
तुम जो आ गए दिल पे छा गए
तुमने मुझ पर जादू है कर दिया
मेरी आँखों में तुम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image