merii aa.Nkho.n me.n tum ho mere sapano.n me.n tum ho
- Movie: Badaa Din
- Singer(s):
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shabana Azmi, Marc Robinson, Tara Deshpande, Abhay Chopra, Sanjay Pathak
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरी आँखों में तुम हो मेरे सपनों में तुम हो
मेरी धड़कन में तुम हो मेरी साँसों में तुम हो
अब ये हालात हैं दोनों अब साथ हैं
दिल में जज़्बात हैं हाथों में हाथ हैं
हम दोनों का ये प्यार है कितना प्यारा
मेरी आँखों में तुम ...
तुम अगर हो हसीं है ज़िंदगी
तुम नहीं तो कुछ नहीं है ज़िंदगी
तुम से ही राहों में पाई है मैने हर खुशी
तुम ये जान लो तुम ये मान लो
तुम हो मेरी मंज़िल तुम ही रास्ता
मेरी आँखों में तुम ...
मेरी हर साँस का संगीत हो
तुम कोई खुश्बू कोई रंग हो
तुमको जो देखे वो क्यूं न दंग हो
तुम जो आ गए दिल पे छा गए
तुमने मुझ पर जादू है कर दिया
मेरी आँखों में तुम ...