merii aa.Nkho.n me.n jo ... jo palluu giraa diyaa
- Movie: Parwana
- Singer(s): Sarika, Farid Sabri, Jaspindar Narula
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ketaki Dave, Pooja Batra, Ajay Devgan, Gulshan Grover, Danny, Ameesha Patel, Sayaji Shinde
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
को : सा नी धा पा गा मा पा मा गा सा रे नी नी सा नी सा नी सा सा
ज : ( मेरी आँखों में जो ख़ुमार है
तेरे दर्द-ए-दिल का क़रार है ) -२
दीवानों ने सब लुटा दिया -२
ज : मैने जो पल्लू गिरा दिया -३
को : सा गा पा मा नी धा पा गा पा मा नी धा सा
पा गा पा मा नी धा सा पा सा नी धा सा
ज : पल्लू सरका इक बहाना मिल गया
दिल्लगी ही दिल्लगी में मेरा दिल गया
को : हो मेरा दिल गया दिल गया दिल गया
आ तेरा दिल गया दिल गया दिल गया
सा : जो पल्लू गिरा दिया मैने -४
जो पल्लू गिरा दिया
फ़ : आ आ आ आ
जब तू पल्लू लहराने लगी
लहरा के घटा तब छाने लगी
को : जब तू पल्लू लहराने लगी
लहरा के घटा तब छाने लगी
फ़ : तेरी ज़ालिम अदा तड़पाने लगी
तूने जो पल्लू गिरा दिया -२
तूने
को : जो पल्लू गिरा दिया
तूने जो पल्लू गिरा दिया -२
ज : पल्लू का रंग मस्त गोरा-गोरा अंग मस्त
सा : पल्लू का रंग मस्त गोरा-गोरा अंग मस्त
ज : काले-काले बाल मस्त बहकी-बहकी चाल मस्त
सा : काले-काले बाल मस्त बहकी-बहकी चाल मस्त
ज : मस्त जाम मस्त हो गए मस्ताने भी मस्त
सा : मस्त जाम मस्त हो गए मस्ताने भी मस्त
ज : जो पल्लू गिरा दिया मैने -२
जो पल्लू गिरा दिया
को : तूने
जो पल्लू गिरा दिया तूने -२
फ़ : एक तो ये तेरी जवानी ही क़यामत है सनम -२
उस पे इन मस्त अदाओं ने किया मस्त मुझे
को : जो पल्लू गिरा दिया तूने -२
फ़ : जो पल्लू गिरा दिया तूने
ज : जो पल्लू गिरा दिया मैने
जो पल्लू गिरा दिया
ज : मेरी आँखों में जो ख़ुमार है
तेरे दर्द-ए-दिल का क़रार है
दीवानों ने सब लुटा दिया -२
को : ( मैने जो पल्लू गिरा दिया
तूने जो पल्लू गिरा दिया ) -३
ज : ये पल्लू -३
Comments/Credits:
% Producer & Director: Bahry Films, Deepak Bahry % Audio: Saregama India Ltd % Cassette: NHF 810564 Digital, Cost: Rs 50/-, CD: 112053 CDF, Cost: Rs 125/-