merii aan bhagavaan kaN kaN se la.Dii hai
- Movie: Toofan Aur Diya
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Ulhas, Nanda, Rajendra Kumar, Satish Vyas, Vatsala, Shanta Kumari
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( मेरी आन भगवान ) -२ कण कण से लड़ी है जो
तुझसे भी आज लड़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान
देख अपनों का दुख जो छिपाओगे मुख
इससे आपस की रार बढ़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान ...
हमने तो सुना है बड़ों के मुख से
अपने बालकों से तुमको भी प्यार है
फिर क्यों भूलते हो सबके पिता
कुछ हमारा भी तुमपे अधिकार है
लड़खड़ाते हैं पाँव और देख रहे तुम
क्या ये नय्या भंवर में अड़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान ...
मेरी पलकों का तोड़ किनारा
लगी बहने आँसुओं की धारा
तेरी धरती बहेगी तेरा अम्बर बहेगा
बह जाएगा आसन तुम्हारा
मेरी सुन के भगवान जो दिया नहीं ध्यान
तो जबान मेरी ज़िद पे चढ़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान ...