Browse songs by

merii aa_ii hai.n tiin bhaabhiyaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : मेरी आई हैं हो -२
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ
तीन भाभियाँ

एक गुड़िया झुमके वाली
एक चाँद-सितारे वाली
एक मेम सिखाने वाली

मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ

घूँघटवा की ओट में -२
इक भइया से कुछ बोले
हाँ-हाँ भइया से कुछ बोले
देखो भइया से कुछ बोले

ताज पहन कर दूसरी -२
बेग़म बन कर डोले
हाँ-हाँ बेग़म बन कर डोले
देखो बेग़म बन कर डोले

और बिजली बन कर तीसरी
गिट-पिट गिट-पिट
गिट-पिट गिट-पिट
गिट-पिट गिट-पिट बोले
हाँ गिट-पिट गिट-पिट बोले

मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ

ज़ो : मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने भइया से मुझको मंगा दो कड़े -२
हीरे जड़े हाँ-हाँ मोती जड़े -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२

मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने भइया से हमको मंगा दो नक़ाब -२
छुपाकर करोगी क्या अपना शबाब -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२

मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने brotherसे हमको -२
मंगाओ lemon juice(?)
how sweet how sweet you lemon juice(?)
को : हा हा हा हा हा -३

अ : ( मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ ) -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image