merii aa_ii hai.n tiin bhaabhiyaa.N
- Movie: Hum Ek Hain
- Singer(s): Chorus, Zohrabai Ambalewali, Ameerbai Karnataki
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Rahman, Dev Anand, Durga Khote, Rehana, Kamla Kotnis
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अ : मेरी आई हैं हो -२
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ
तीन भाभियाँ
एक गुड़िया झुमके वाली
एक चाँद-सितारे वाली
एक मेम सिखाने वाली
मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ
घूँघटवा की ओट में -२
इक भइया से कुछ बोले
हाँ-हाँ भइया से कुछ बोले
देखो भइया से कुछ बोले
ताज पहन कर दूसरी -२
बेग़म बन कर डोले
हाँ-हाँ बेग़म बन कर डोले
देखो बेग़म बन कर डोले
और बिजली बन कर तीसरी
गिट-पिट गिट-पिट
गिट-पिट गिट-पिट
गिट-पिट गिट-पिट बोले
हाँ गिट-पिट गिट-पिट बोले
मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ
ज़ो : मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने भइया से मुझको मंगा दो कड़े -२
हीरे जड़े हाँ-हाँ मोती जड़े -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने भइया से हमको मंगा दो नक़ाब -२
छुपाकर करोगी क्या अपना शबाब -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
मेरी ननदिया प्यारी ननदिया -२
अपने brotherसे हमको -२
मंगाओ lemon juice(?)
how sweet how sweet you lemon juice(?)
को : हा हा हा हा हा -३
अ : ( मेरी आई हैं हो
मेरी आई हैं तीन भाभियाँ ) -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)