Browse songs by

mere sukh dukh kaa sa.Nsaar tere do nainan me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे
सुख दुख का सँसार तेरे दो नैनन में
मेरे
सुख दुख का सँसार तेरे दो नैनन में
इक़रार कभी इन्कार
इक़रार कभी इन्कार तेरे दो नैनन में
दो नैनन में सुख दुख का सँसार
मेरे सुख दुख का सँसार तेरे दो नैनन में

कोइ सीखे इनसे सितम ढाना
हो सितम ढाना
कोइ सीखे
कोइ सीखे इनसे सितम ढाना
झुक झुक के कुछ कुछ फ़रमाना
फिर उठकर साफ़ मुकर जाना
झुक झुक के
झुक झुक के कुछ कुछ फ़रमाना
फिर उठकर साफ़ मुकर जाना
कभी प्यार
कभी प्यार कभी तकरार तेरे दो नैनन में
दो नैनन में सुख दुख का सँसार
मेरे सुख दुख का सँसार तेरे दो नैनन में

यही दोस्त यही दुशमन जैसे
हो दुशमन जैसे
यही दोस्त
यही दोस्त यही दुशमन जैसे
पल में काँटे की चुभन जैसे
पल में खिल जाये चमन जैसे
पल में
पल में काँटे की चुभन जैसे
पल में खिल जाये चमन जैसे
कभी ख़ार(??) कभी गुलज़ार तेरे दो नैनन मे
दो नैनन में सुख दुख का सँसार
तेरे दो नैनन में
मेरे
सुख दुख का सँसार तेरे दो नैनन में

Comments/Credits:

			 % Contributor: Neha Desai
% Transliterator: Neha Desai
% Date: 13 Oct 2004
% Series: Anilda Series
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image