mere sarahaane jalaao sapane
- Movie: Maya Memsahab
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hridaynath Mangeshkar
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Raj Babbar, Shah Rukh Khan, Deepa Sahi, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे सरहाने जलाओ सपने
मुझे ज़रा सी तो नींद आये
मेरे सरहाने जलाओ सपने ...
ख़याल चलते हैं आगे आगे
मैं उनकी छँव में चल रही हूँ
न जाने किस मोम से बनी हूँ
जो क़तरा क़तरा पिघल रही हूँ
मैं सहमी रहती हूँ नीन.द में भी
कहीँ कोई ख़्वाब डस न जाये
मेरे सर्हाने जलाओ सपने ...
कभी बुलाता है कोई साया
कभी उड़ाती है धूल कोई
मैं एक भटकी हुई सी खुशबू
तलाश करती हूँ फूल कोई
ज़रा किसी शाख़ पर तो बैठूँ
ज़रा तो मुझको हवा झुलाये
मेरे सर्हाने जलाओ सपने ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
