Browse songs by

mere sarahaane jalaao sapane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे सरहाने जलाओ सपने
मुझे ज़रा सी तो नींद आये
मेरे सरहाने जलाओ सपने ...

ख़याल चलते हैं आगे आगे
मैं उनकी छँव में चल रही हूँ
न जाने किस मोम से बनी हूँ
जो क़तरा क़तरा पिघल रही हूँ
मैं सहमी रहती हूँ नीन.द में भी
कहीँ कोई ख़्वाब डस न जाये
मेरे सर्हाने जलाओ सपने ...

कभी बुलाता है कोई साया
कभी उड़ाती है धूल कोई
मैं एक भटकी हुई सी खुशबू
तलाश करती हूँ फूल कोई
ज़रा किसी शाख़ पर तो बैठूँ
ज़रा तो मुझको हवा झुलाये
मेरे सर्हाने जलाओ सपने ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image