mere sapano.n kii raanii tum nahii.n ho ... ho mil ga_ii
- Movie: Jawaan Mohabbat
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Balraj Sahni, Nirupa Roy, Asha Parekh, Rajendra Nath
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे सपनों की रानी ( तुम नहीं हो ) -३ -२
वो है सीधी-सादी भोली-भाली हिरनी जैसी आँखों वाली
हाय मेरे सपनों की ...
( जो उसमें अदा है किसी में नहीं
जो उसमें हया है किसी में नहीं ) -२
मुझे मेरी जान-ए-वफ़ा चाहिए
मुझे तो वही दिलरुबा चाहिए
मेरे सपनों की ...
र : ( हो ( मिल गई ) -५ -२
मेरे सपनों की रानी मुझको मिल गई मिल गई ) -२
आ : ( ओ ( खुल गई ) -५ -२
तुम मिले तो मेरी क़िस्मत खुल गई खुल गई ) -२
र : दिल मेरा दीवाना था बिन तेरे वीराना था
तेरे दम से बात बनी वरना एक अफ़साना था -२
ओ ( ढल गई ) -५
नागिन जैसी काली रैना ढल गई ढल गई
आ : ओ खुल गई ...
तू है मस्त निगाहों में मेरे दिल की राहों में
देख समाँ क्या कहता है आजा अब तो बाँहों में -२
ओ ( जल गई ) -५
शमा ख़ुशी की मेरे दिल में जल गई जल गई
र : ओ मिल गई ...
आ : ओ खुल गई ...
र : ओ मिल गई ...
