mere pyaar me.n tujhe kyaa milaa, mere devataa mujhe bhuul jaa
- Movie: Maan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Dev Anand, Meena Kumari
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( मेरे प्यार में तुझे क्या मिला
मेरे देवता मुझे भूल जा ) -२
यही आँसुओं का है फ़ैसला
मेरे देवता मुझे भूल जा
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला
मेरी हसरतें मुझे रो चुकी
मेरी मंज़िलें मुझे खो चुकी -२
मैं हुं वो चमन तेरे प्यार का -२
जो उजड़ गया मुझे भूल जा
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला
तेरा प्यार मुझको ना दे सदा -२
मैं हुं संगदिल मैं हुं बेवफ़ा -२
जिसे मैंए खुद ही बुझा दिया -२
मैं हुं वो दिया मुझे भूल जा
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला
मेरे देवता मुझे भूल जा
मेरे प्यार में तुझे क्या मिला
Comments/Credits:
% Transliterator: V S Rawat, 27/01/04 % Comments: LATAnjali series
