Browse songs by

mere piichhuu pa.De hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पीछू पड़े हैं मेरे पीछू पड़े हैं
कुछ लड़के आगे कुछ पीछे खड़े हैं
कुछ छत के ऊपर कुछ नीचे खड़े हैं
पीछू पड़े हैं ...

देखो देखो ज़रा दीवाने यहां कितने हैं
इक शमा है तो परवाने यहां कितने हैं
अपने जोबन के नज़रों को छुपाऊं कैसे
बड़ी मुश्किल में हूँ मैं जान बछाऊं कैसे
समझाओ इनको ये पागल बड़े हैं
कुछ छत के ऊपर ...

कोई ना जाने मेरी उम्र अभी सत्रह है
मेरी मासूम जवानी को यहाओं खतरा है
इन आँखों से मेरे दिल पे यहां वार करें
नहीं कुछ तो ये छुप छुप के मुझे प्यार करें
कैसे बचूं मैं यहां सारे छड़े हैं
कुछ छत के ऊपर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image