mere paapaa ko gussaa jab aayaa hai
- Movie: Shuul
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Shankar Mahadevan, Baby Anagha
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Raveena Tandon, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे पापा का गुस्सा टन टडा
अइया मेरे पापा को गुस्सा जब आया है
डर के मारे T.V.और कपाट हिल जाता है
पापा का गुस्सा कैसा है दारा सिंह जैसा
देखो देखो देखो देखो
अइया तेरे पापा को गुस्सा जब आया है
डर के मारे ...
जळी सवेरे मैं उठती हूँ क्या क्या गुलामी करती हूँ
सोचो सोचो सोचो सोचो
इनको उठ के चाय बनाके दूं मैं
कपड़े सारे धोती हूँ मैं नाश्ता देती हूँ
पूरे घर का बोझ अपने सर पे मैं लेती हूँ
तुम्हें भी मैं स.म्भालूं इन्हें भी मैं स.म्भालूं कैसे बोलो
हो बोलो बोलो
अइया तेरे पापा ...
मैं हूँ पुलिस में चोरों का पीछा दिन भर मैं करता हूँ
आगे पीछे ऐ दौड़ूं भागूं
मेरी मजबूरी कोई नहीं समझे यहां
अरे मैं भी घर में काॅकरोच और चूहों से लड़ती हूँ
सारा दिन उनके मैं पीछे पड़ती हूँ
तुम भी थे मेरे पीछे लेकिन शादी से पहले
मैं हूँ मैं हूँ bossघर की
अइया मेरे पापा ...
