Browse songs by

mere mahabuub tujhe pyaar karuu.N yaa na karuu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे महबूब तुझे प्यार करूँ या न करूँ
प्यार हो जाये तो इकरार करूँ या न करूँ
मेरे महबूब तुझे प्यार करूँ या न करूँ

मैं हूँ तस्वीर-ए-ख़िज़ाँ तू है बहारों की बहार -२
बस यही इसके सिवा सारे ही रिश्ते बेकार
ऐसे ही रिश्ते का भी इज़हार करूँ या न करूँ
मेरे महबूब तुझे प्यार करूँ या न करूँ

चैन लेने नहीं देता दिल-ए-नाकाम मुझे -२
देगा काहे वफ़ा का कोई ईनाम मुझे
इसी इनामों पे इसरार करूँ या न करूँ
मेरे महबूब तुझे प्यार करूँ या न करूँ

कुछ न कहने पे भी हर बात कहा करता है -२
ऐ कि तू दिल से भी नज़दीक रहा करता है
दूर से भी तेरा दीदार करूँ या न करूँ
मेरे महबूब तुझे प्यार करूँ या न करूँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image