mere liye vo Gam\-e\-i.ntazaar chho.D gaye
- Movie: Anokha Pyaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Meena Kapoor
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Behzad Lucknowi
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरे लिये वो ग़म-ए-इंतज़ार छोड़ गये
गये तो एक अनोखी बहार छोड़ गये
मेरे लिये वो...
(हज़ार कुछ हो मेरा दिल पलट नहीं सकता)-२
(उन्हीं की होंठों से बेक़रार छोड़ गये)-२
(इसी खयाल से तो प्यार ? किया था दिल मेरा)-२
(यही हुआ के वो अंजाम-ए-ख़ार छोड़ गये)-२
(मुझे ये ग़म है कि मेरी ज़ुबाँ ने कुछ न कहा)-२
(वो ? तो मेरी दीवन-ए-गार ? छोड़ गये)-२
मेरे लिये वो...
Comments/Credits:
% Date:Dec 21,2000 % Comments:LATAnjali