Browse songs by

mere li_e aatii hai shaam ... raato.n kaa raajaa huu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे लिए आती है शाम चंदा भी है मेरा ग़ुलाम
धरती से सितारों तक है मेरा इंतज़ाम
रातों का राजा हूँ मैं

महफ़िल सजे डोलूँ जिधर से
साक़ी बहके मेरी नज़र से
चाहूँ तो अभी खुद चल के आए जाम
रातों का राजा ...

खिड़की खुले मुझे बुलाए
महलों में है मेरे ही साए
सोते-जागते सब जानें मेरा नाम
रातों का राजा ...

मैनें जवाँ होंठों की लाली
अकसर पलकों से ही चुरा ली
सारे गुलबदन मुझे करते हैं सलाम
धरती से सितारों तक ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image