mere khevanahaar ... ummiid kii jholii me.n
- Movie: Angaarey
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nargis, Nasir Khan
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरे खेवनहार क्यूं मुझे छोड चले मजधार
मेरे खेवनहार ...
उम्मीद की झोली में क्यों भर दिये अंगारे
भला क्यों भर दिये
उम्मीद की झोली में क्यों भर दिये अंगारे
भला क्यों भर दिये
मूंह मोड़ के दुनिया से, ठुकराके ज़माने को
आये थे मुहब्बत की तक़दीर बनाने को
उम्मीद की झोली में ...
मजबूर थे पहले ही, नाशाद थे पहले ही
तेरी ही क़सम हम तो बरबाद थे पहले ही
उम्मीद की झोली में ...
मर मर के जिये अब तक हम तेरे सहारे पर
मालूम न था कश्ती डूबेगी किनारे पर
उम्मीद की झोली में ...
ओ~~ओ~ओ~ओ
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: October 06, 1999 % Comments: LATAnjali series